हैदराबाद :तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हराया. चेन्नई पहली ऐसी टीम बन गए जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. ऐसा तब हुआ जब राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की और अब वे प्वॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर आ गए हैं. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएसके प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी है.
यह भी पढ़ें- मैच के दौरान 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के समर्थन में बैठे हार्दिक, पोलार्ड का भी मिला समर्थन
सीएसके के फैंस के लिए इस बुरी खबर के आने के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर एक कविता लिखी. उन्होंने ये कविता सीएसके के लिए लिखी है. उन्होंने लिखा-
आप कुछ जीतते हैं, आप कुछ हारते हैं!!
इतने सालों में हमने आपकी कई शानदार जीतें देखी हैं, कुछ दर्दभरी हार भी मिलीं।
एक का हमने जश्न मनाया और दूसरे पर दिल टूट गया!! कुछ के जवाब मिले, कुछ के नहीं...
कुछ जीते, कुछ हारे और बाकी चूक गए...
यह बस खेल ही तो है!!
उपदेश देने वाले कई हैं और प्रतिक्रियाएं भी अलग अलग!
भावनाओं को खेल भावना के आड़े मत आने देना...