नई दिल्ली/रांची : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा वनडे सीरीज में 8 मार्च को तीसरा वनडे महेंद्र सिंह धोनी के घर यानी रांची में खेला जाएगा. ये मैच रांची के जेएससीए स्ट्रेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम रांची पहुंच चुकी है. रिकॉर्ड्स की मानें तो इस बार महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को निराश होना पड़ सकता है क्योंकि रांची के इस स्टेडियम में माही का बल्ला खामोश रहता है. आपको बता दें कि इस मैदान पर धोनी ने अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं. एक में भी वो करिश्मा नहीं दिखा सके.
धोनी ने अब तक जेएससीए स्टेडियम में 3 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से एक में जीत, एक में हार और तीसरा बारिश से ड्रा हुआ था. माही ने इस मैदान में पहला वनडे साल 2013 में खेला था, उन्होंने उस मैच में 10 रन बना कर रन आउट हुए थे. 2016 में हुए रांची वनडे में माही ने केवल 11 रन बनाए, वह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था.
अगर विकेटकीपिंग की बात की जाए तो रांची में उन्होंने 3 कैच और एक को स्टंप आउट किया है. आपको बता दें कि पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है. पहला वनडे हैदराबाद में खेला गया था जो भारत ने 6 विकेट से जीता था और दूसरा वनडे नागपुर में खेला गया था जो भारत ने 8 रन से जीता था.