दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से धोनी का नाम किया बाहर

बीसीसीआई ने गुरुवार को 2020 के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध की घोषणा की, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम उन 27 खिलाड़ियों की सूची में गायब था, जिन्हें केंद्रीय अनुबंध दिया गया था.

MS Dhoni
MS Dhoni

By

Published : Jan 16, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 4:03 PM IST

हैदराबाद : भारतीय कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को अनुबंध सूची में सर्वोच्च ग्रेड, ग्रेड A+ में रखा है. महेंद्र सिंह धोनी को गुरुवार को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया, जिससे भारत के पूर्व कप्तान के भविष्य को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं.

धोनी को वार्षिक अनुबंध सूची में नहीं मिली जगह

ये अनुबंध सूची अक्टूबर 2019 से लेकर सितंबर 2020 तक का है, जिसमें धोनी को किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया है. धोनी ने पिछले साल हुए विश्व कप के बाद से ही एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

वीडियो

अक्टूबर 2019 से लेकर सितंबर 2020 तक की अवधि के लिए वार्षिक अनुबंध सूची में शामिल खिलाड़ियों में ए-प्लस ग्रेड में तीन खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को अक्टूबर 2019 से लेकर सितंबर 2020 तक की अवधि के लिए सात-सात करोड़ रुपये की राशि मिलेगी.

ये है बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

A+ : कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

A : रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, पेसर इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

बीसीसीआई लोगो

B: ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल

C: केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर

Last Updated : Jan 16, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details