दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोच रवि शास्त्री ने धोनी के संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की अटकलों के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज का टी-20 करियर अभी जिंदा है. शास्त्री ने ये भी कहा कि धोनी जल्द वनडे से संन्यास ले सकते हैं.

MS Dhoni
Dhoni

By

Published : Jan 9, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली : रवि शास्त्री ने एक समाचार चैनल से बातचीत में धोनी के बारे में बात की और कहा कि भारत को दो विश्व कप दिलाने वाला कप्तान कभी भी अपने आप को टीम पर थोपता नहीं है.

धोनी का टी-20 करियर अभी जिंदा है

भारतीय कोच रवि शास्त्री

बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा, "धोनी का टी-20 करियर अभी जिंदा है. वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे. धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वो खुद को टीम पर कभी थोपते नहीं हैं. शास्त्री ने ये भी कहा कि धोनी जल्द वनडे से संन्यास ले सकते हैं.

अगर उन्हें लगता है कि वो खेलना जारी नहीं रख सकते हैं तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं, लेकिन अगर वो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर वह इस प्रारूप में आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

संन्यास को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया

रवि शास्त्री के संकेतों को समझा जाए तो फिर साफ है कि धोनी इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. धोनी ने हालांकि जुलाई 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने संन्यास को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं की है.

कठिन परिस्थितियों के बावजूद भारत में श्रृंखला के लिए तैयार हैं: एरोन फिंच


ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है. आईपीएल में उनके खेलने को भी उनकी विश्व कप की तैयारियों का ही हिस्सा माना जा रहा है, हालांकि इससे पहले ये देखना दिलचस्प होगा कि धोनी न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं.

Last Updated : Jan 9, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details