हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों अपनी पत्नी साक्षी धोनी और पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें धोनी स्पीडबोट चला रहे थे.
मालदीव में आरपी सिंह के साथ छुट्टियां मना रहे हैं धोनी, देखें Pics - एमएस धोनी
एमएस धोनी इन दिनों मालदीव में अपनी पत्नी साक्षी और आरपी सिंह केस साथ छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने इस दौरान स्पीडबोट भी चलाई जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें- NZ vs IND : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, 5-0 से सीरीज की अपने नाम
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5-0 से टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 156/9 का स्कोर ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 17 रन के कुल स्कोर पर ही टीम के 3 विकेट गिर गए. जिससे टीम दबाव में आ गई.