दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉकडाउन में अपनी बिटिया जीवा को बॉइक राइड करवा रहे हैं माही, देखिए Video - ziva

एमएस धोनी नेे अपनी बेटी जीवा को अपने फार्म हाउस के गार्डन में बाइक राइड करवाई. इसकी वीडियो ट्विटर पर शेयर की गई है.

एमएस धोनी
एमएस धोनी

By

Published : Apr 20, 2020, 11:29 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों रांची में अपने परिवार के साथ हैं. वे लॉकडाउन में भी सोशल मीडिया एक्टिव नहीं हैं. हालांकि इसके बावजूद फैंस उनकी एक-एक झलक का सोशल मीडिया पर बेसब्री से इंतजार करते रहते है. धोनी की पत्नी साक्षी और उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी की झलकियां अपलोड करते रहते हैं. इन्हें फैंस देखते हैं और खूब पसंद करते हैं.

धोनी की पत्नी साक्षी ने आज एक बार फिर धोनी का एक वीडियो इंस्टाग्राम लाइव किया, जिसे सीएसके ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपलोड किया है.

गौरतलब है कि इस वीडियो में धोनी अपनी बेटी जीवा को अपनी बाइक पर पीछे बैठाकर राइड का आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो को शूट करते हुए साक्षी धोनी ने इसकी कॉमेंट्री कर रही हैं. साक्षी वीडियो की शुरुआत में कहती हैं- दो बच्चे यहां खेल रहे हैं...... एक बड़ा बच्चा और एक छोटा बच्चा.

आपको बता दें कि इस वीडियो में धोनी ने रेड टीशर्ट पहनी हुई है, जबकि जीवा ने पिंक कलर फ्रॉक पहनी हुई है. लॉकडाउन में धोनी बाइक चला रहे हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि कैप्टन कूल ने क्वारंटीन या लॉकडाउन का नियम तोड़ दिया हा. धोनी इस बाइक राइड के दौरान रांची की किसी सड़क पर नहीं उतरे बल्कि वो अपने फॉर्म हाउस के गार्डन एरिया में ही बाइक राइड का लुत्फ ले रहे हैं. लॉकडाउन ने सभी नागरिकों की आउटडोर गतिविधियों को रोक दिया है और ऐसे में देश और दुनिया के सभी खिलाड़ी भी अपने-अपने घरों में ही अपना समय बिता रहे हैं.

यह भी पढ़ें- फैन ने दिखाई कलाकारी.. अनुष्का को विराट के दिल में बसाया!


धोनी लगभग एक साल से क्रिकेट से दूर हैं. उनको आखिरी बार 2019 में विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में खेलते देखा था. वो मैच भारत का उस टूर्नामेंट का आखिरी मैच था. उसके बाद कई बार खबर आई कि वे जल्द संन्यास ले लेंगे.

उसके बाद धोनी कमबैक के लिए बिलकुल तैयार थे. वे आईपीएल खेलने के लिए अभ्यास भी करने लगे थे. लेकिन अब लीग का स्थगित होने के बाद उनकी वापसी भी टल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details