दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेना के साथ दो हफ्ते की ट्रेनिंग करके वापस आए धोनी, बेटी से मिलते ही लगे गले - महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ समय बिताकर वापस लौट आए हैं. धोनी फिलहाल, अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नई दिल्ली में मौजूद हैं.

MS Dhoni

By

Published : Aug 18, 2019, 4:04 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:05 AM IST

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद ब्रेक लेकर दो सप्ताह के लिए जम्मू में 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ समय बिताया.

टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके धोनी ने 15 अगस्त को अपनी ड्यूटी समाप्त की. धोनी को विक्टर फोर्स के हिस्से के रूप में कश्मीर घाटी में तैनात किया गया था और उन्होने पट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाई.

ट्रेनिंग करके वापस लौटे धोनी

वो बाद में 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लद्दाख में दिखे और वहां के बच्चों के साथ क्रिकेट खेली. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने विकेटकीपर-बल्लेबाजी की भूमिका निभाई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में धोनी के वापसी की उम्मीद है.

गॉल टेस्ट : श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, करुणारत्ने ने लगाया नौंवा शतक

आपको बता दें कि एमएस धोनी जम्मू-कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी की 106 टीए बटालियन (पैरा) से 30 जुलाई को जुड़े थे और उन्होंने अपनी बटालियन के साथ करीब दो हफ्ते का समय बिताया. भारतीय सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी के साथ अपनी ट्रेनिंग 15 अगस्त को पूरी की थी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details