दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया से दूर धोनी ने पैराशूट रेजिमेंट के साथ शुरू की ट्रेनिंग - Team India

वेस्टइंडीज दौरे से नाम वापस लेने के बाद भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी ने पैराशूट रेजिमेंट के साथ दो महीने की ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Jul 25, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट के साथ दो महीने की ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

धोनी बुधवार को पैराशूट रेजिमेंट की बटालियन में शामिल हुए, जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है.

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी

एक करीबी सूत्र ने बताया कि धोनी लंबे सयम से इस बारे में विचार कर रहे थे.

सूत्र ने कहा,"जैसे धोनी भारतीय क्रिकेट के महानतम सेवकों में से एक हैं, वैसे ही सेना के लिए उनका प्यार भी जगजाहिर है. वो लंबे समय से अपनी रेजिमेंट के साथ समय बिताने के बारे में सोच रहे थे लेकिन क्रिकेट के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे."

देखिए PTC

उन्होंने कहा,"इससे युवाओं में सेना को लेकर जागरुकता फैलेगी और यही धोनी चाहते हैं."

38 वर्षीय धोनी पैराशूट रेजिमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) की प्रादेशिक सेना इकाई में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर मौजूद हैं.

उन्हें भारतीय सेना ने 2011 में ये सम्मान दिया था. इनके अलावा, अभिनव बिंद्रा और दीपक राव को भी ये सम्मान दिया गया था.

देखिए फैन रिएक्शन

धोनी 2015 में एक क्वालीफाइड पैराट्रूपर बने. उन्होंने आगरा स्थित ट्रेनिंग कैम्प में ट्रेनिंग के रूप में आर्मी के विमान से पांच बार पैराशूट के साथ कूद लगाई.

इससे पहले, धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था.

Last Updated : Jul 25, 2019, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details