दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी और रोहित संयुक्त रूप से चुने गए आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान - एमएस धोनी और रोहित शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने शनिवार को अपने 13 साल पूरे कर लिए और इस मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को संयुक्त रूप से लीग का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है.

MS Dhoni and Rohit Sharma,  best IPL skippers
MS Dhoni and Rohit Sharma, best IPL skippers

By

Published : Apr 19, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई : एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 11 में से 10 प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है. टीम तीन बार चैम्पियन और पांच बार उपविजेता रही है. रोहित ने 2013 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली और उसे चार बार चैम्पियन बनाया.

ज्यूरी धोनी और रोहित में से किसी एक को चुन नहीं पाई और इसलिए दोनों को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया. एक स्पोर्ट्स चैनल के एक्सपर्ट ज्यूरी ने इसके अलावा और वर्ग में भी आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया.

अब्राहम डिविलियर्स

अब्राहम डिविलियर्स सर्वकालिक महान बल्लेबाज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल का सर्वकालिक महान भारतीय बल्लेबाज चुना गया है. कोहली के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने आईपीएल के 177 मैचों में 37.84 की औसत से 5412 रन बनाए हैं.

उनकी टीम के ही अब्राहम डिविलियर्स को लीग का सर्वकालिक महान बल्लेबाज चुना गया है. स्टीफन फ्लेमिंग को सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया.

लसिथ मलिंगा बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा को लीग का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया. मलिंगा ने आईपीएल के 170 मैचों में 122 विकेट लिए हैं. वहीं चेन्नई के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन को लीग का सर्वकालिक महान ऑलराउंडर चुना गया है. आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल के 13वें सत्र को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details