नई दिल्ली : फैंतसी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) सहायक कंपनी 'एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल एंड एक्सेसरीज' को अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना गया है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिए एमपीएल के साथ करार किया है. वह नाइकी की जगह लेगा.
ये भी पढ़े- पडिकल फिटनेस पर ध्यान देंगे तो लंबा खेलेंगे : वेंकटेश प्रसाद
अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "हां, शीर्ष परिषद ने भारतीय टीम (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के पोशाक प्रायोजन करार को मंजूरी दे दी है. हालांकि प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किये जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी."