राजकोट: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर है. अहमदाबाद में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम महिलाओं की सीनियर वनडे चैलेंजर्स ट्रॉफी की मेजबानी कर सकता है.
ये टूर्नामेंट मोटेरा स्टेडियम में खेले जा सकते हैं
महिला सीनियर वनडे चैलेंजर्स ट्रॉफी 26 मार्च से शुरू हो रही है और अगर मीडिया रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो ये टूर्नामेंट मोटेरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक प्रमुख अधिकारी ने एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से कहा, "एक अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले ये हमें चीजों को क्रम में लाने में मदद करेगा."
इससे पहले, ऐसी खबरें थीं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि मुंबई इस मैच की मेजबानी करेगा.
आपको बता दें कि मोटेरा में दो ऑल-स्टार गेम्स भी खेले जा सकते हैं.
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दुती ने जीता गोल्ड
अधिकारी ने कहा, ''हमने ए ग्राउंड पर चैलेंजर्स की मेजबानी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड के क्यूरेटर अपना काम करेंगे और और हमें विश्वास है कि हम एक अच्छे टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. ''