अहमदाबाद:दुनिया के सबसे बड़ा स्टेडियम मोटेरा बनकर तैयार हो चुका है. हालांकि इस स्टेडियम में अंतिम चरण का कुछ काम बाकी है. इस क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 700 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
बीसीसीआई ने मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा की फोटो शेयर करते हुए एक ट्वीट में कहा, "मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद. दर्शकों की क्षमता 1,10,000 से अधिक."
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस महिने जब भारत आएंगे, तो उस दौरान(24 फरवरी) वे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. 24 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ इस स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' में शिरकत करेंगे.
ट्रम्प 23 फरवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे अहमदाबाद भी पहुंचेंगे और इस स्टेडियम का उद्धाटन करेंगे.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मोटेरा स्टेडियम का दौरा किया और ट्रम्प के दौरे से पहले सुरक्षा हालात का जायजा लिया.