अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए गुजरात के अहमदाबाद में तैयारियां पुरी हो चुकी है. मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में आज हिस्सा लेंगे. ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. आईए जानते है इस स्टेडियम के बारे में कुछ खास बातें.
63 एकड़ जमीन पर बने इस स्टेडियम की कीमत 700 करोड़ रुपये है. इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है मोटेरा स्टेडियम
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में तीन अभ्यास मैदान, एक क्लब हाउस, एक ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और एक इनडोर क्रिकेट अकादमी भी बनाई गई है. स्टेडियम के हर स्टैंड में एक फूड कोर्ट और हॉस्पिटैलिटी एरिया भी है. इस स्टेडियम में आउट डोर के अलावा इन डोर गेम की सुविधा दी गई है. क्रिकेट के साथ-साथ इस स्टेडियम में 40 अन्य खेलों के लिए फैसिलिटी बनाई गई है.
पार्किंग का ध्यान रखते हुए इस स्टेडियम में 3 हजार कार और 10 हजार टूविलर पार्क करने की भी जगह बनाई गई है. डे नाईट मैच के दौरान खिलाड़ियों के आंख में लाइट ना चुबे इसके लिए स्टेडियम की छत पर फ्लड लाइट लगाई गई है. ये लाइट हॉलैंड से आई है. इस स्टेडियम में 580 फ्लड लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.
यह स्टेडियम देश का इकलौता ऐसा स्टेडियम है, जहां डे-नाइट मैच के लिए एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. स्टेडियम में विशाल एलईडी
इस स्टेडियम का काम 2017 में काम शुरु हुआ और तीन साल की मेहनत के बाद ये स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है.