दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोफ्रा आर्चर ने मोटेरा स्टेडियम को बताया खास, कही ये बात - IND vs ENG

आर्चर ने सोमवार को ईसीबी की मीडिया टीम से बात करते हुए कहा, "स्टेडियम सुंदर है, सीटें सुंदर हैं. ये स्टेडियम मेरे लिए अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में से एक है. स्टेडियम में 1,10,000 में से आधी सीटे भरी होंगी. हम ये देखने के लिए तैयार हैं कि मैच शुरु होने के बाद क्या होता है."

Archer
Archer

By

Published : Feb 23, 2021, 8:54 AM IST

अहमदाबाद :इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सोमवार को कहा कि नव-निर्मित मोटेरा स्टेडियम संभवत: सर्वश्रेष्ठ में से एक है. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की श्रृंखला वर्तमान में 1-1 की बराबरी पर है और अब दोनों टीमें बुधवार से मोटेरा स्टेडियम में पिंक बॉल टेस्ट के लिए भिड़ने वाली है.

आर्चर ने सोमवार को ईसीबी की मीडिया टीम से बात करते हुए कहा, "स्टेडियम सुंदर है, सीटें सुंदर हैं. ये स्टेडियम मेरे लिए अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में से एक है. स्टेडियम में 1,10,000 में से आधी सीटे भरी होंगी. हम ये देखने के लिए तैयार हैं कि मैच शुरु होने के बाद क्या होता है."

उन्होंने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो पिंक बॉल टेस्ट आम सा लगता है. ये लगभग एक जैसा है. इसे चमकाना थोड़ा कठिन है. यह मेरे लिए नया अनुभव होने वाला है अगर मैं एसजी गेंद के साथ गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलूं. अगला टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण है, अगर हम ये मैच जीतते हैं तो हम सीरीज में बढ़त बना लेंगे."

मोटेरा स्टेडियम

आर्चर अपनी दायीं कोहनी में एक इंजेक्शन लगाने के बाद भारत के खिलाफ श्रृंखला का दूसरा टेस्ट खेलने से चूक गए थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा, तो उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया.

आर्चर ने कहा, टीम में एक स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा में रहना हमेशा अच्छा होता है, अगर मुझे जगह नहीं मिलती है तो यह ठीक है. मैं बहुत सारे खेल खेलने की बजाय श्रृंखला जीतूंगा. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दूसरा टेस्ट खेल सकता था, लेकिन मुझे वैसे भी आराम दिया जा रहा था, मैंने इंजेक्शन लिया ताकि मैं वापस आने के लिए पर्याप्त हो सकूं."

बता दें कि भारत ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 317 रनों से जीत दर्ज की थी. इंग्लिश टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की अबतक की सबसे बड़ी जीत थी, जबकि इंग्लैंड की यह एशिया में सबसे बड़ी हार थी.

गौरतलब है कि सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज के बाकी दोनों टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह पहला मौका जब भारत और इंग्लैंड की टीम एक दूसरे के खिलाफ पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details