दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोटेरा की पिच को मिली 'औसत रेटिंग', टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए 'बहुत अच्छी' : ICC - Motera pitch

आईसीसी ने अपने 'नियम और दिशानिर्देश' पेज पर सभी हालिया मैचों की रेटिंग अपडेट की है और तीसरे टेस्ट के लिए मोटेरा की पिच को 'औसत' जबकि अंतिम टेस्ट के लिए इसे 'अच्छी' रेटिंग दी है.

मोटेरा की पिच
मोटेरा की पिच

By

Published : Mar 15, 2021, 7:11 AM IST

नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दिन/रात्रि मैच की पिच को औसत रेटिंग दी है जिससे ये पिच प्रतिबंधित होने से बच गई क्योंकि इस विवादास्पद सतह पर खेल दो दिन में ही समाप्त हो गया था.

आईसीसी ने अपने 'नियम और दिशानिर्देश' पेज पर सभी हालिया मैचों की रेटिंग अपडेट की है और तीसरे टेस्ट के लिए मोटेरा की पिच को 'औसत' जबकि अंतिम टेस्ट के लिए इसे 'अच्छी' रेटिंग दी है. पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए इसे 'बहुत अच्छी' रेटिंग दी गई थी.

दिलचस्प बात है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एससीजी पर खेले गये तीसरे टेस्ट की पिच को भी 'औसत' रेटिंग मिली है.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद का मैच 10 विकेट से जीता था जिसमें दोनों टीमें टर्निंग पिच पर 150 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने में असफल रही थीं. भारत ने 145 और बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम अक्षर पटेल की गेंदबाजी के सामने दोनों पारियों में 112 और 81 रन ही बना सकी थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की नयी बनी पिच को अगर 'घटिया' पिच करार दिया जाता तो इस पर प्रतिबंध लग सकता था.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पिच पर काफी विवाद होता रहा जिसमें विराट कोहली की टीम ने 3-1 से श्रृंखला जीतकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था.

चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट को भी औसत रेटिंग मिली है जिसमें भारत ने जीत हासिल कर श्रृंखला बराबर की थी. हालांकि पहले टेस्ट की पिच को 'बहुत अच्छी' रेटिंग दी गई है जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी.

आईसीसी को प्रत्येक टेस्ट, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये पिच और आउटफील्ड के प्रदर्शन पर रेटिंग मिलती है. पिच और आउटफील्ड को मैच के बाद आईसीसी मैच रैफरी द्वारा अंक दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें- प्रोटीज से हारने के बाद बोलीं मिताली- गेंदबाजों को सीरीज से पहले तैयारी पर काम करना होगा

आईसीसी ने कहा, "रेटिंग से मेजबान सदस्य बोर्ड को फीडबैक दिया जाता है जिससे उसे उस संबंधित स्थल पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये भविष्य में पिच और आउटफील्ड तैयार करने में सहायता मिले. घटिया (रद्दी) पिच पर आईसीसी द्वारा प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details