नई दिल्ली : आईपीएल 2020 के शेडयूल को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत अप्रैल 2020 से हो सकती है वहीं उसका फाइनल मार्च में खेला जा सकता है.
इसके अलावा सूत्रों के हवाले से ये खबर भी आ रही है कि ये फाइनल और भी ग्रैंड हो सकता है क्योंकि ये फाइनल दुनियां के सबसे बड़े स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेला जा सकता है.
दरअसल, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मोटेरा स्टेडियम को लकर कहा था कि एशिया इलेवन का मैच मोटेरा में खेला जा सकता है वहीं उसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मोटेरा की ओपनिंग के बाद उसे आईपीएल में इस्तेमाल करने की कोशिश की जा सकती है.
इस कयास के पीछे एक और कारण हो सकता है. दरअसल बीसीसीआई टी-20 मैच में दर्शकों की क्षमता का रिकॉर्ड बनाने के लिए भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आइपीएल 2020 का फाइनल कराने की योजना बना रही है.
हालांकि, अभी तक नियमों के अनुसार मुंबई इंडियंस के पास अधिकार है कि वो कहां फाइनल आयोजित कराएगी, क्योंकि यही टीम मौजूदा चैंपियन है. अगर यहां मैच होता है तो बीसीसीआई को भी काफी मुनाफा होगा, क्योंकि यहां एक लाख से ज्यादा दर्शक टिकट खरीदने पहुंचेंगे.