दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: रॉय और बेयरस्टो ने रूट और मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ा - जेसन रॉय

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो जो रूट और इयोन मोर्गन से आगे निकल गए हैं. मोर्गन और रूट ने 75 मैचों में 12 बार शतकीय साझेदारी की है लेकिन रॉय और बेयरस्टो ने 47वीं पारी में ही दोनों को पीछे छोड़ दिया.

Most 100+ partnerships for England in ODIs
Most 100+ partnerships for England in ODIs

By

Published : Mar 27, 2021, 9:04 AM IST

पुणे: जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए वनडे मैचों में सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी करने वाले जोड़ीदार बन गए हैं.

इन दोनों ने भारत के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. ये बतौर जोड़ीदार इन दोनों की 13वीं शतकीय साझेदारी है.

दोनों अब जो रूट और इयोन मोर्गन से आगे निकल गए हैं. मोर्गन और रूट ने 75 मैचों में 12 बार शतकीय साझेदारी की है लेकिन रॉय और बेयरस्टो ने 47वीं पारी में ही दोनों को पीछे छोड़ दिया.

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो

यह भी पढ़ें- 'हमने इस मैच में शानदार हिटिंग देखी, स्टोक्स-बेयरस्टो ने बेहतरीन बैटिंग की'

इस क्रम में तीसरे स्थान पर रॉय और रूट हैं, जिन्होंने 28 मैचों में सात बार शतकीय साझेदारी की है.

रॉय और बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ हमेशा रन बनाए हैं. बीते तीन मैचो में दोनों 160 (133 गेंद) एजबेस्टन 2019, 135 (86 गेंद), पुणे और 110 (99 गेंद) पुणे तीन शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details