दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद मोर्गन ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताई - cricket news

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने खुशी जताते हुए कहा है कि उनके खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे आगामी टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रर्दशन करेंगे.

morgan

By

Published : Nov 10, 2019, 8:55 PM IST

ऑकलैंड : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में खिलाड़ियों ने जिस तरह से मिले मौके को भुनाया, उससे वे खुश हैं. इंग्लैंड ने इस साल विश्व कप फाइनल की सफलता को एक बार फिर से दोहराते हुए पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में सुपर ओवर में रविवार को मेजबान न्यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली.

मोर्गन ने मैच के बाद कहा, "खुश हूं, जिस तरह का आज मौसम था उसे देखते हुए मैं आश्चर्यचकित हूं."

इयोन मोर्गन

उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छा काम किया. न्यूजीलैंड की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि सुपर ओवर में क्रिस जॉर्डन ने अच्छा किया."

इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 47 रन बनाए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

ये भी पढ़े- इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने

बेयरस्टो ने कहा कि टी 10 क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव यहां काम आया.

बेयरस्टो ने कहा, "आज रन बनाना अच्छा था. मैंने सोचा कि मैंने सीरीज में अपना ज्यादा योगदान नहीं दिया है. इसलिए रन बनाना अच्छा था. मैंने कुछ टी10 क्रिकेट खेले हैं, इसलिए मुझे पता था कि कहां रन बनाने की जरूरत है. अब हम टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित हैं."

दोनों टीमों के बीच अब 21 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details