दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsBAN : दिन-रात टेस्ट मैच के पहले तीन दिन 50,000 से अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद : CAB - 50

भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स में 22-26 नवंबर के बीच खेले जाने वाले पहले दिन-रात टेस्ट के पहले तीन दिनों में 50,000 से अधिक दर्शकों के आने का अनुमान है.

INDvsBAN

By

Published : Nov 10, 2019, 8:22 AM IST

हैदराबाद : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने शनिवार को ट्वीट करके लिखा, "ईडन गार्डन्स में गुलाबी गेंद से होने वाले भारत के पहले दिन-रात टेस्ट के पहले तीन दिन में 50,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है, क्योंकि टिकटों की मांग काफी बढ़ गई है.''

कैब का ट्वीट

14 नंवबर को होगी टिकटों की बिक्री


कैब के एक अधिकारी ने कहा कि 50,000 टिकटों में लगभग 17,000 ऑनलाइन बिके हैं, जबकि बचे हुए टिकटों को मान्यता प्राप्त सदस्यों के बीच वितरित किए गए थे. अधिकारी ने कहा, "ये पहले तीन दिनों के लिए है और मांगें वास्तव में ज्यादा हैं. 14 नंवबर को बाकी 16,000 टिकटें काउंटर बिक्री के लिए जाएंगी. हम दर्शकों से खचा-खच भरे मैच की उम्मीद कर रहे हैं.


शेख हसीना और ममता बनर्जी बजाएंगी घंटी


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स में 22 से 26 नवंबर के बीच खेले जाने वाले दिन-रात टेस्ट में स्टेडियम की घंटी बजाकर मैच के पहले दिन की शुरुआत करेंगी.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

INDvsBAN: भारत-बांग्लादेश की नजरें होंगी सीरीज जीतने पर

कैब कई भारतीय खिलाड़ियों को इस मौके पर सम्मानित करेगा जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू और एमसी मैरीकॉम का नाम शामिल है.

भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने खेला था पहला टेस्ट मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि वो दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों को भी आमंत्रित करेंगे, जो उस मैच का हिस्सा थे. गांगुली ने कहा, "हम इसके लिए बांग्लादेश बोर्ड को लिखेंगे. हम उन खिलाड़ियों को आमंत्रित करेंगे, जिन्होंने बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ खेला था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details