लंदन : अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने में चोट के चलते आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं.
गौरतलब है कि वार्म अप मैच के दौरान मोहम्मद शहजाद के घूटने में चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था. वैसे मोहम्मद शहजाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेले थे. शहजाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि श्रीलंका के खिलाफ वो मात्र 7 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन अब वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर इकराम अली खिल को टीम में शामिल किया गया है.