दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को गौरवान्वित कर पिता के सपने को पूरा करना चाहता हूं : मोहम्मद सिराज - Mohmmad siraj

सिराज ने सोमवार को BCCI TV से कहा, " मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि वो मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे. मेरे पिता का सपना था कि वो मुझे भारत के लिए खेलता हुआ देखे. अब मैं अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहता हूं."

Mohmmad Siraj says he wants to make his father's dream come true by making india proud
Mohmmad Siraj says he wants to make his father's dream come true by making india proud

By

Published : Nov 23, 2020, 7:23 PM IST

सिडनी: अपने पिता को खोने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का पूरा ध्यान अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके अपने स्वर्गीय पिता के सपने को पूरा करने पर है. सिराज के पिता का शुक्रवार को इंतकाल हो गया था.

सिराज अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और इस युवा गेंदबाज ने टीम के साथ ही रहने का फैसला किया है.

ये भी पढ़े:सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए था : लारा

BCCI ने सिराज से चर्चा कर उन्हें स्वदेश वापस लौटने का प्रस्ताव दिया था लेकिन सिराज ने इस प्रस्ताव को ठुकराकर ऑस्ट्रेलिया में रहने का ही फैसला किया.

सिराज ने सोमवार को BCCI TV से कहा, " मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि वो मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे. मेरे पिता का सपना था कि वो मुझे भारत के लिए खेलता हुआ देखे. अब मैं अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "मेरे पिता इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अब भी वो मेरे दिलों में हैं. मैंने अपनी मां से बात की और उन्होंने भी मुझे मेरे पिता के सपने के बारे में बताया और साथ ही मुझे भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया."

भारतीय तेज गेंदबाज ने साथ ही बताया कि इस मुश्किल समय में पूरी भारतीय टीम ने उन्हें एक परिवार की तरह मदद की है.

सिराज ने कहा, "ऐसे हालात में टीम के सदस्यों ने मुझे एक परिवार की तरह मदद की है. विराट कोहली भाई ने मुझे काफी प्रेरित किया और साथ ही उन्होंने मुझे मजबूत बने रहने और अपने पिता के सपने को पूरा करने को कहा."

सिराज IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं और कोहली इस टीम के कप्तान हैं.

ये भी पढ़े:इस उम्र में खेलने के गिने-चुने दिन बचे हैं, ध्यान अनुशासित बल्लेबाजी पर: वॉर्नर

सिराज भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं और अभी सिडनी क्वारंटीन हब में हैं. कोविड सम्बंधी प्रतिबंधों के कारण वो अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं लौट पाए थे.

भारत के लिए अब तक एक वनडे और तीन टी20 मैच खेल चुके सिराज को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details