हैदराबाद :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को क्रिकेट के हर प्रारूप से 12 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. शहजाद पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उन पर एसीबी के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है, 'यह पहली बार नहीं है, जब मोहम्मद शहजाद ने खिलाड़ियों के लिए बनी एसीबी की आचार संहिता का उल्लंघन किया हो. उन्होंने एसीबी की नीतियों के खिलाफ जाकर कई बार बिना अनुमति लिए ही देश से बाहर यात्रा की है, जबकि खिलाड़ियों को ऐसा करने से पहले अनुमित लेनी पड़ती है.'