दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद शहजाद पर लगा एक साल का बैन - अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक साल के लिए बैन कर दिया गया है.

mohmmad

By

Published : Aug 18, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:15 AM IST

हैदराबाद :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को क्रिकेट के हर प्रारूप से 12 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. शहजाद पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उन पर एसीबी के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है.

मोहम्मद शहजाद

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है, 'यह पहली बार नहीं है, जब मोहम्मद शहजाद ने खिलाड़ियों के लिए बनी एसीबी की आचार संहिता का उल्लंघन किया हो. उन्होंने एसीबी की नीतियों के खिलाफ जाकर कई बार बिना अनुमति लिए ही देश से बाहर यात्रा की है, जबकि खिलाड़ियों को ऐसा करने से पहले अनुमित लेनी पड़ती है.'

बयान में यह भी कहा गया है कि, 'अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास देश के भीतर ही अच्छी तरह से सुसज्जित प्रशिक्षण और अभ्यास सुविधाएं मौजूद हैं और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को इस तरह के उद्देश्यों के लिए विदेश की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है.' यही नहीं मोहम्मद शहजाद इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं.

यह भी पढ़े- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा विराट कोहली स्टैंड, DDCA ने लिया फैसला

मोहम्मद शहजाद को फिटनेस और चोट के कारण विश्वकप टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद शहजाद ने एसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह पूरी तरह से फिट और उन्हें फिटनेस संबंधी भी कोई समस्या नहीं थी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details