कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इरफान ने मीडिया को दिये एक बयान में कहा, जब मैं भारत के खिलाफ खेला तो वे मुझे सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे. भारत में 2012 की सीरीज में उनमें से कुछ ने मुझे बताया कि वे मेरे लंबे कद के कारण मेरी गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे और गेंद की तेजी भी नहीं भांप पा रहे थे.'
बता दें कि तेज गेंदबाज इरफान खुद पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं. इरफान का ये बयान भारतीय फैन्स को काफी नाराज कर सकता है.
इरफान ने दावा किया है कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल करियर उन्होंने खत्म किया है.