दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया से लौटकर सिराज नहीं पहुंचे घर, पिता की कब्र पर जाकर दी श्रद्धांजलि - मोहम्मद सिराज ने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटे हैं. उन्होंने शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे खैरताबाद के कब्रिस्तान में अपने दिवंगत पिता मोहम्मद गौस को श्रद्धांजलि दी.

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

By

Published : Jan 21, 2021, 3:30 PM IST

हैदराबाद: कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर सदस्य गुरुवार को स्वदेश पहुंच गए. ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ी थोड़े दिन घर पर आराम करेंगे लेकिन मोहम्मद सिराज जिन्होंने अपनी पिता की मौत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में रहने का फैसला किया और एक योद्धा की तरह लड़ें वो अभी भी घर नहीं पहुंचे हैं वो एयरपोर्ट से सीधे अपने पिता के कब्र पर पहुंचे और उन्हें याद किया.

भारतीय टीम के खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खीचने वाले मोहम्मद सिराज का 63 दिनों का लंबा और दुख से भरा हुआ इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. सिराज ने गुरुवार को शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे खैरताबाद के कब्रिस्तान में अपने दिवंगत पिता मोहम्मद गौस को श्रद्धांजलि दी.

सिराज हैदराबाद के ऑटो चालक मोहम्मद गौस के बेटे है. टीम के साथ उनके ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनके पिता का निधन हो गया था लेकिन उन्होंने टीम के साथ बने रहने का बड़ा फैसला किया. वो अपनी पहली सीरीज में पांच विकेट चटकाने का कारनामा कर इसे पिता को समर्पित करते समय भावुक हो गए थे. इस युवा खिलाड़ी ने दौरे पर नस्लवादी दुर्व्यवहार का सामना करने के बाद भी खुद को संभाले रखा और प्रदर्शन पर इसकी आंच नहीं आने दी.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मोहम्मद सिराज के बड़े भाई ने की Etv Bharat से खास बातचीत

वहीं सिडनी क्रिकेट ग्रांउड पर तीसरे टेस्ट मैच के पहले राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज भावुक हो गए थे. उन्होंने बाद में बताया भी कि वो अपने पिता को याद करते हुए इमोशनल हो गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details