सिडनी :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया है कि सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले वे राष्ट्रगान के दौरान क्यों भावुक हो गए थे. उनके आंखों से आंसू छलकने के बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था और वे उनके अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं लौट सके थे. उनके पिता का निधन 20 नवंबर को हुआ था और बीसीसीआई ने उनको अनुमति दे दी थी कि अगर वे जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं लेकिन वे नहीं गए.
टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान सिराज भावुक हो गए थे अब उन्होंने बताया है कि वे उस पल में क्यों भावुक हुए थे.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249/5
मोहम्मद सिराज ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "नेशनल एंथम के दौरान मुझे मेरे पिता की याद आ गई. मैं भावुक हो गया था क्योंकि मेरे पिताजी चाहते थे कि मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलूं. अगर आज वो होते तो देखते कि मैं देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं."