मोहाली :आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मोहम्मद शमी और निकोलस पूरन नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शमी पूरन को हिंदी सिखा रहे हैं. इस वीडियो में शमी कहा रहे हैं 'आप कहां जा रहे हो' और इसी बात को पूरन दोहराने की कोशिश कर रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- हिंदी पाठ, फीचरिंग निक्की प्रा.
गौरतलब है कि निकोलस पूरन को पंजब ने साल 2018 में 4.20 करोड़ रुपयों में खरीदा था. 2019 के सीजन में उन्होंने टीम के लिए सात मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 28 की एवरेज से 168 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 157 का था.