दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शमी ने सिखाई पूरन को हिंदी, किंग्स इलेवन पंजाब ने शेयर किया मजेदार Video - Nicholas Pooran

मोहम्मद शमी और निकोलस पूरन ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें शमी उनको हिंदी सिखा रहे हैं.

शमी
शमी

By

Published : Jul 16, 2020, 6:23 PM IST

मोहाली :आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मोहम्मद शमी और निकोलस पूरन नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शमी पूरन को हिंदी सिखा रहे हैं. इस वीडियो में शमी कहा रहे हैं 'आप कहां जा रहे हो' और इसी बात को पूरन दोहराने की कोशिश कर रहे हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- हिंदी पाठ, फीचरिंग निक्की प्रा.

गौरतलब है कि निकोलस पूरन को पंजब ने साल 2018 में 4.20 करोड़ रुपयों में खरीदा था. 2019 के सीजन में उन्होंने टीम के लिए सात मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 28 की एवरेज से 168 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 157 का था.

पूरन ने अपने देश के लिए 25 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.05 की एवरेज से 932 रन बनाए हैं वहीं 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.53 की औसत से 353 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- पूरा टेनिस कैलेंडर आने पर आगे की रणनीति तय करूंगा : लिएंडर पेस

गौरतलब है कि शमी को भी पंजाब ने साल 2018 में 4.80 करोड़ रुपयों में खरीदा था. साल 2019 में उन्होंने आईपीएल के 14 मैच खेले थे और 8.68 की इकोनोमी के साथ 19 विकेट चटकाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details