दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साल 2019 : वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी रहे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखिए पूरी लिस्ट - स्पिनर युजवेंद्र चहल

अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल 42 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. साल 2019 में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा लेकिन इस दौरान भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (29 विकेट) और कुलदीप यादव ( 32 विकेट) की जोड़ी ही इस फॉर्मेट में ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बना पाई है.

Mohammed Shami, highest ODI wicket taker bowler
Mohammed Shami

By

Published : Dec 25, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 1:15 PM IST

हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों में दो भारतीय और दो न्यूजीलैंड के गेंदबाज है. जबकि बांग्लादेश का एक खिलाड़ी है.

आईसीसी का ट्वीट

मोहम्मद शमी : 21 वनडे में 42 विकेट ( भारत)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 21 मैचों में 42 विकेट झटकते हुए इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. ये दूसरी बार है जब शमी ने इस उपलब्धि को हासिल किया है. इससे पहले 2014 में शमी ने ये कारनामा किया था.

मोहम्मद शमी


इस साल विश्व कप अभियानों में प्रमुख गेंदबाजों ने अधिकांश विकेट चटकाए. हालांकि शमी को सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 14 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी.

ट्रेंट बोल्ट - 20 वनडे में 38 विकेट ( न्यूजीलैंड)

ट्रेंट बोल्ट


न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. बोल्ट ने 20 वनडे मैचों में 23.97 की औसत से 38 विकेट झटके. बोल्ट का विश्वकप में भी प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे. बोल्ट का सबसे शानदार प्रदर्शन भारत के खिलाफ हैमिल्टन में रहा. जब उन्होंने 10 ओवर में 21 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन डाले थे.

लॉकी फर्ग्यूसन - 17 वनडे में 35 विकेट ( न्यूजीलैंड)

लॉकी फर्ग्यूसन

अपनी तेज गेंदबाजी की वजह से चर्चा में रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इस साल 17 मैचों में 35 विकेट लिए. कीवी टीम के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन के लिए विश्वकप शानदार रहा. अपनी गेंदबाजी के दम पर उन्होंने कई मौको पर टीम को दबाव से निकाला. फर्ग्यूसन 9 मैचों में 21 विकेट लेते हुए इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहे. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क रहे जिन्होंने 10 मैचों में 27 विकेट लिए.


मुशफिकुर रहमान - 16 मैच में 34 विकेट ( बांग्लादेश)

मुशफिकुर रहमान

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुशफिकुर रहमान ने 16 मैच में 34 विकेट लिए. फर्ग्यूसन की तरह बांग्लादेश के रहमान की भी वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में 20 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने दो बार 5 विकेट झटके. भारत के खिलाफ बर्मिंघम में 59 रन देते हुए 5 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में 75 रन देते हुए 5 विकेट झटके. मुशफिकुर रहमान वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे.

भुवनेश्वर कुमार - 19 वनडे में 33 विकेट ( भारत )

भुवनेश्वर कुमार


भुवनेश्वर कुमार के लिए ये साल यादगार रहा. हालांकि चोट की वजह से वो गेम से दूर रहे. इसके बावजूद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवां स्थान पर पहुंचने पर कामयाब रहे. भुवनेश्वर कुमार ने 19 मैचों में 33 विकेट झटके.

Last Updated : Dec 25, 2019, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details