मुंबई :मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैच में मनीष पांडे ने 71 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था लेकिन हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था.
मोहम्मद नबी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,"मेरे हिसाब से मनीष पांडे को तीसरे नंबर पर आना चाहिए. बीते मैचों में उसने अच्छा खेला है जो टीम के लिए ही अच्छा है क्योंकि अब हमारे पास वॉर्नर और बेयरस्टो नहीं हैं. बहुत अच्छा उसने पर्फॉर्म किया है और टीम के लिए भी फायदा हो रहा है."