दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB द्वारा खरीदे जाने पर अजहरूद्दीन ने कहा- ऑक्शन के दो मिनट बाद विराट भाई का मेसेज आया था... - rcb news

आरसीबी ने अजहरूद्दीन को खरीदा, उसके बाद अब अजहरुद्दीन ने खुलासा किया है कि किस तरह टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनका स्वागत किया था. विराट को उन्होंने 'क्रिकेट आयकन' बताया है.

Mohammed Azharuddeen
Mohammed Azharuddeen

By

Published : Feb 22, 2021, 9:53 AM IST

हैदराबाद : केरल के मोहम्मद अजहरूद्दीन को 20 लाख रुपयों में आरसीबी ने 18 फरवरी को हुए ऑक्शन में खरीदा था. उन्होंने साल 2016 में अपना टी-20 डेब्यू किया था, लेकिन उनको लाइमलाइट 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से मिली थी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच मैचों में 214 रन बनाए थे. उनका एवरेज 53.50 था और स्ट्राइक रेट 194.54 था. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में 54 गेंदों पर 137 रन बनाए थे और अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई थी.

आरसीबी ने उनको खरीदा, उसके बाद अब अजहरुद्दीन ने खुलासा किया है कि किस तरह टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनका स्वागत किया था. विराट को उन्होंने 'क्रिकेट आयकन' बताया है.

यह भी पढ़ें- नोवाक जोकोविच बेहद फिट हैं, वो भविष्य में और ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले है : सानिया मिर्जा

अहजरूद्दीन ने कहा, "ऑक्शन के दो मिनट बाद, विराट भाई का मेसेज आया था उन्होंने लिखा था- 'आरसीबी में आपका स्वागत है, ऑल द बेस्ट. मैं विराट हूं.' उस मेसेज ने मुझे बहुत भावुक कर दिया था. ये मेरे लिए बहुत खास था. विराट भाई मेरे लिए क्रिकेट आयकन हैं. मेरा सपना था कि मैं विराट भाई के साथ खेलूं. मैं बहुत उत्साहित हूं और बहुत खुश हूं कि मैं उनके साथ एक ही टीम में हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details