हैदराबाद : केरल के मोहम्मद अजहरूद्दीन को 20 लाख रुपयों में आरसीबी ने 18 फरवरी को हुए ऑक्शन में खरीदा था. उन्होंने साल 2016 में अपना टी-20 डेब्यू किया था, लेकिन उनको लाइमलाइट 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से मिली थी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच मैचों में 214 रन बनाए थे. उनका एवरेज 53.50 था और स्ट्राइक रेट 194.54 था. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में 54 गेंदों पर 137 रन बनाए थे और अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई थी.
आरसीबी ने उनको खरीदा, उसके बाद अब अजहरुद्दीन ने खुलासा किया है कि किस तरह टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनका स्वागत किया था. विराट को उन्होंने 'क्रिकेट आयकन' बताया है.