दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिसबाह की जगह पाकिस्तान चयनसमिति के अध्यक्ष बने वसीम - 2023 विश्व कप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद वसीम को 2023 विश्व कप तक अपनी चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया.

Mohammad Wasim
Mohammad Wasim

By

Published : Dec 19, 2020, 3:42 PM IST

इस्लामाबाद : मोहम्मद वसीम, मिसबाह उल हक का स्थान लेंगे जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अक्टूबर में चयनसमिति का अध्यक्ष पद छोड़ दिया था.

पीसीबी ने बयान में कहा कि वसीम की नियुक्ति को बोर्ड अध्यक्ष एहसान मनी की मंजूरी मिल गई है. इस पद के लिए गुरुवार और शुक्रवार को अंतिम चरण के साक्षात्कार किए गए थे.

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह ने पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के लिए दोहरी भूमिका संभाली थी. वे टीम के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे. उन्हें तीन साल के कार्यकाल के साथ कोच नियुक्त किया गया था.

वहीं पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं जहां अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जैकब डफी (33-4) के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट (57) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को ईडन पार्क पर खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यक्रम के उपयोगी पारियों के सहारे नौ विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details