मोहाली :आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने यूएई के लिए रवाना हो चुकी है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से यूएई के लिए उड़ान भरते हुए कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. कोविड-19 के कारण आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के स्थगित होने के बाद आईपीएल का ये सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा.
एक एक कर के सभी टीमें अब आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने लगी हैं. ऐसे में प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब दुबई के लिए उड़ान भर चुकी है. इस सीजन टीम की कमान टीम इंडिया के स्टाइलिश क्रिकेटर केएल राहुल को सौंपी गई है. इससे पहले टीम की कप्तानी कर चुके आर अश्विन को टीम ने ट्रेड कर दिया था.