नई दिल्ली :भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि मौजूदा तेज आक्रमण भारत के टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण है. भारत के पास शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले दो साल में शानदार प्रदर्शन किया है.
शमी ने भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता से बातचीत में कहा, "दुनिया मानती है कि भारत ने एक बार में पांच विशेषज्ञ तेज गेंदबाज कभी नहीं दिए. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं. हमारे पास रिजर्व में ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद डाल सकते हैं."