हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है क्योंकि उनको बहुत कम बार गुस्से में देखा गया है. वे हमेशा फंसे हुए मैच को अपने ठंडे दिमाग से प्लान कर जीत दिलवाते हैं. माही की इसी काबिलियत की दुनिया दीवानी है. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी उनके इस पर्सनेलिटी के बारे में बात की. वे हाल ही में उन्होंने मनोज तिवारी के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट की थी. इस चैट में उन्होंने कई मजेदार किस्से बताए.
उन्होंने साल 2014 की एक बात को याद कर किस्सा सुनाया. ये बात तब की है जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी और वेलिंगटन टेस्ट मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने नाबाद 302 रन जड़ दिए थे. मगर इससे पहले शमी की गेंद पर मैक्कुलम के दो कैच विराट कोहली से छूट गए थे. इस बात से शमी काफी नाराज हो गए थे और लंच से पहले उन्होंने बाउंसर डाली थी जो धोनी के सिर के ऊपर से गई थी. इस बात पर माही ने ड्रेसिंग रूम में शमी की डांस लगाई थी.