दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर शमी ने कायम किया ऐसा रिकॉर्ड, सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा नाम - mohammad shami

मोहम्मद शमी ने पिछले तीन मैचों में 13 विकेट लिए हैं. वे विश्व कप के लगातार तीन मैचों में कम से कम चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

shami

By

Published : Jun 30, 2019, 11:15 PM IST

बर्मिंघम :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप के इंग्लैंड बनाम भारत के मैच में इंग्लैंड के पांच विकेट लिए थे. ऐसा कर वे विश्व कप के लगातार तीन मैचों में कम से कम चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि शमी को चोटिल भुवनेश्नर कुमार की जगह पर टीम में जगह मिली है, इसके वे पूरा फायदा उठा रहे हैं.

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने पिछले तीन मैचों में 13 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस विश्व कप में हैट्रिक भी ली है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 40 रन देकर चार विकेट लिए थे. फिर उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ16 रन देकर चार विकेट लिए और आज इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 69 रन देकर पांच विकेट चटका लिए. इसी के साथ विश्व कप में फाइफर लेने वाले वे छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया, युजी ने कायम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग 11 के लिए मोहम्मद शमी पहली पसंद नहीं थे. भुवनेश्वर कुमार को ये मौका दिया गया था. उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट लिए थे. भुवी का नुकसान शमी के लिए फायदेमंद साबित हुआ और वे अपने गेंदबाजी का दम पूरी दुनिया को दिखा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details