दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईद के मौके पर शमी और उनकी पत्नी ने फैंस के लिए किए खास पोस्ट! - Mohammad shami news

मोहम्मद शमी ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. वहीं, उनकी पत्नी हसीन जहां ने डांस वीडियो शेयर किया है.

हसीन जहां
हसीन जहां

By

Published : May 25, 2020, 8:35 PM IST

कोलकाता :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां ने अपने-अपने अंदाज में सोमवार को ईद के मौके पर खास पोस्ट किए. जहां हसीन जहां ने डांस का वीडियो शेयर किया वहीं शमी ने फैंस के लिए फोटो शेयर कर शुभकामनाएं दीं.

हसीन जहां ने गाने 'मेरी गोरी-गोरी बांहें, बांहों में आ जाना, अब कैसा घबराना है और कैसा शर्माना...' पर डांस किया. उन्होंने इसमें अपने चेहरे पर एक कार्टून कैरेक्टर का फोटो लगाया था. हसीन जहां के इस वीडियो को लेकर कुछ लोग उनको ट्रोल करने लगे. हसीन जहां के वीडियो पर कुछ फैन ने लिखा- पागल औरत शर्म करो.

रोजों के दौरान भी हसीन ने अपने कुछ वीडियो शेयर किए थे जिसके द वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. लेकिन हसीन ने अपने ही अंदाज में उन्हें जवाब दिया था. अब ईद के मौके पर भी वो लोग हसीन जहां को ट्रोल कर रहे हैं.

जहां हसीन जहां ने तो डांस के जरिए लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं, वहीं उनके क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी ने भी अपने फैंस को ईद की बधाई दी. शमी ने खुद की एक फोटो शेयर की और लिखा- ईद मुबारक. अल्लाह आप लोगों की सभी ख्वाहिशें और सपने पूरा करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details