चित्तागॉन्ग :अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के बाद वे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इस बात की जानकारी गुरुवार को अफगानिस्तान के टीम मैनेजर ने दी है.
टीम मैनेजर नजीम जर अबदुर्रहीमजई ने कहा,"हां, जारी मैच के बाद नबी संन्यास ले लेंगे." हालांकि, उनके इस फैसले के पीछे का कारण किसी को पता नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि टेस्ट से दूर हो कर नबी अपने वाइट बॉल करियर पर बेहतर तरीके से ध्यान दे सकेंगे.
बांग्लादेश सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी - मोहम्मद नबी
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन के बाद टीम के मैनेजर ने इस बात की जानकारी दी है कि मोहम्मद नबी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
![बांग्लादेश सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4350080-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
MOHAMMAD NABI
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम में स्मट्स की जगह लेंगे जॉर्ज लिंडे
गौरतलब है कि नबी का टी-20 करियर शानदार रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वे इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते दिखे. इतना ही नहीं उनकी घातक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिलेगी.Last Updated : Sep 29, 2019, 2:02 PM IST