अबू धाबी :अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना रोमांचक युवा संभावनाओं से भरी टीम के लिए इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिहाज से बिल्कुल सही बिल्ड-अप है. नबी के हरफनमौला प्रदर्शन और करीम जानत के विस्फोटक अर्धशतक से अफगानिस्तान ने यहां शेख जायेद स्टेडिमय में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 45 रनों से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय लीड ले ली है.
रहमुनल्लाह गुरबाज, करीम जानत और उस्मान गनी अफगानिस्तान के टी20 टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ बन गए हैं. ये सब मिलकर नबी जैसे माहिर खिलाड़ियों का बोझ कम कर देते हैं.
नबी ने कहा, "अफगानिस्तान के लिए हर सीरीज महत्वपूर्ण है और यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण थी. मुझे लगता है कि यह विश्व कप के लिए भी अच्छी तैयारी है. हमने युवाओं को मौके दिए हैं और हम देख रहे हैं कि ये अच्छा कर रहे हैं. उम्मीद है कि विश्व कप में हमारा अच्छा प्रदर्शन होगा."
नबी ने कहा कि अबू धाबी में खेलने से उनकी गेंदबाजी इकाई को भी बढ़ने में मदद मिलेगी, क्योंकि सतह से कोई महत्वपूर्ण मदद नहीं मिलती है, जिससे विपक्षी टीम को रोकने के लिए नई और विभिन्न योजनाओं की आवश्यकता होती है.