चटगांव :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अपने क्रिकेट करियर का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. ये मैच अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. संन्यास की खबरों के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद नबी का वीडियो पोस्ट कर लिखा - अनुभवी हरफनमौला मोहम्मद नबी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा.
बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे नबी ने उस वीडियो में कहा,"टेस्ट क्रिकेट बहुत जरूरी प्रारूप है जो हर क्रिकेटर खेलना चाहता है. मैं अफगानिस्तान के लिए 18 सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं, ये मेरा सपना था कि मैं टेस्ट खेलूं."
VIDEO : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले मोहम्मद नबी ने युवा खिलाड़ियों को दिया खास संदेश - Mohammad Nabi RETIREMENT
बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे मोहम्मद नबी ने युवाओं के लिए एक वीडियो द्वारा संदेश भेजा है. आपको बता दें कि तीन टेस्ट मैच अपने नाम कर नबी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.
Mohammad Nabi
यह भी पढ़ें- गणित में विराट कोहली को मिले थे 3/100, क्रिकेट से ज्यादा परीक्षा पास करने में की मेहनत!
आपको बता दें कि नबी ने अब तक 121 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2699 रन बनाए हैं और 128 विकेट भी लिए हैं. वहीं खेले गए 68 टी-20 मैचों में उन्होंने 1161 रन बनाए और 69 विकेट लिए. आईसीसी वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी टीम के लिए नौ मैचों में दस विकेट लिए थे.
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:05 PM IST