दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'चैपल ने अपना नाम खराब किया, एक अच्छे बल्लेबाजी कोच हो सकते थे' - greg chappell news

ग्रेग चैपल के बारे में मोहम्मद कैफ ने कहा है कि उनके पास मैन-मैनेजमेंट स्किल्स की कमी थी और उन्होंने खुद अपना नाम खराब कर लिया क्योंकि वो टीम को सही से संभाल नहीं पाए.

mohammad kaif
mohammad kaif

By

Published : May 28, 2020, 2:22 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल के पास मैन-मैनेजमेंट कौशल की कमी थी और यही कारण है कि वह इतने शानदार करियर के बावजूद भारतीय टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच थे. इस दौरान उनकी टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों, खासकर तत्कालीन कप्तान तथा मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के साथ अनबन थी.

ग्रेग चैपल

कैफ ने कहा, "चैपल एक अच्छे बल्लेबाजी कोच बन सकते थे. लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम खराब कर लिया क्योंकि वह टीम को सही से संभाल नहीं पाए. वह भारतीय टीम की संस्कृति को नहीं समझ पाए. उनमें मैन-मैनेजमेंट कौशल का अभाव था और इसलिए वह एक अच्छे कोच साबित नहीं हो पाए."

यह भी पढ़ें- वॉर्नर को सबसे ज्यादा पसंद है टेस्ट क्रिकेट, Video शेयर कर जाहिर की मन की बात!

कैफ ने चैपल और उनके उत्तराधिकारी जॉन राइट के बीच अंतर बताते हुए कहा, "लोग जॉन राइट का सम्मान करते थे क्योंकि उनका खिलाड़ियों और कप्तान के साथ बेहतर सामंजस्य था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details