दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंकाई टीम को 'तबाह' करने वाले नसीम शाह के खिलाफ मोहम्मद हफीज ने खोला मोर्चा - अंडर-19 विश्व कप

मोहम्मद हफीज ने ट्वीट के जरिए कहा 'जूनियर चयन समिति से एक दरख्वास्त है कि वे नसीम शाह को अंडर-19 विश्व कप के लिए नहीं भेजें. ये अच्छा मौका है जब आप किसी अन्य गेंदबाज को मौका दें.'

MOHMMAD
MOHMMAD

By

Published : Dec 24, 2019, 2:09 PM IST

लाहौर :पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज का मानना है कि नसीम शाह को अगले महीने शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप में नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि वे पहले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और उन्हें इस स्तर के लिए तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर होने की जरूरत है.

शाह ने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम में चुना है. ये विश्व कप 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच खेला जाएगा.

नसीम शाह

ये भी पढ़े- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी खास वनडे टीम का किया ऐलान, धोनी को मिली कप्तानी

हफीज ने ट्वीट किया, "जूनियर चयन समिति से एक दरख्वास्त है कि वे नसीम शाह को अंडर-19 विश्व कप के लिए नहीं भेजें. वे पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें तकनीकी तथा शारीरिक रूप से मेहनत करने की जरूरत है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर हो सकें. ये अच्छा मौका है जब आप किसी अन्य गेंदबाज को मौका दें."

शाह ने कराची में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे. इसी के साथ वे टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं.\

ABOUT THE AUTHOR

...view details