इस्लामाबाद :पाकिस्तान के टी20 स्पेशलिस्ट मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है. हफीज को इस पीसीबी ने सी श्रेणी का कॉन्ट्रैक्ट का प्रस्ताव दिया था. पीसीबी ने बुधवार को कहा कि हफीज ने 2020-21 के लिए बोर्ड द्वारा दिए गए सी केटेगरी के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है.
पीसीबी ने मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, "मैं निराश हूं लेकिन मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. हफीज हमारा इस सीजन का स्टार पर्फार्मर रहा है और हमें उम्मीद है कि वो अपने इसी फॉर्म को अफ्रीका भी ले जाएगा."
पिछले साल हफीज टी-20 प्रारूप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बने थे. हालांकि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में वे टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. पिछले साल के दमदार प्रदर्शन के बलबूते पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम को कॉन्ट्रैक्ट में प्रोमोट किया गया है.
रिजवान अब केटेगरी ए में हैं जिसमें कप्तान बाबर आजम, अजहर अली और शानहीन अफरीदी भी हैं. वहीं, फवाद को केटेगरी सी में जगह मिली है.