दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हफीज फिर Covid-19 जांच में निकले पॉजिटिव, PCB कर सकता है कार्रवाई - कोरोनावायरस

पीसीबी ने मोहम्मद हफीज का दोबारा टेस्ट करवाया जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं. अब बोर्ड उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है.

मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज

By

Published : Jun 27, 2020, 6:28 AM IST

कराची : पॉजिटिव, निगेटिव और पॉजिटिव, मोहम्मद हफीज की कोरोनावायरस जांच की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पृथकवास प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है.

पीसीबी

हफीज को बोर्ड द्वारा कराए गए पहले दौर के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो रहे 29 खिलाड़ियों का टेस्ट कराया गया था. हफीज के अलावा नौ खिलाड़ियों और एक अधिकारी का नतीजा पॉजिटिव आया था.

अगले ही दिन हफीज ने एक ट्वीट में निजी चिकित्सा केंद्र की रिपोर्ट पोस्ट की जिसमें नतीजा निगेटिव था. बोर्ड पृथकवास में रहने से हफीज के इनकार से पहले ही खफा है. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, शौकत खानम अस्पताल में हफीज का फिर से टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पीसीबी

यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, गांगुली-द्रविड़ की साझेदारी भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण

बोर्ड ने कहा कि वो सभी टेस्ट के नतीजे शनिवार को बताएगा. सूत्र के अनुसार, हफीज अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो बोर्ड उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है, क्योंकि उन्‍होंने पृथकवास में जाने की बजाय दूसरा टेस्ट कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details