हैदराबाद:भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने शनिवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद एचसीए के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि अंबाती रायडू एक निराश क्रिकेटर हैं.
रायडू ने ट्वीट कर केटी रामा राव से एचसीए में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था. इस पर अजहरुद्दीन ने कहा,"वो एक निराष क्रिकेटर है." इससे पहले उन्होंने विश्व कप से पहले थ्री डी ग्लास को लेकर ट्वीट कर विवादों में फंस गए थे.
यह भी पढ़ें- कोहली-रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया एक और मुकाम
मीडिया को दिए इंटरव्यू में रायडू ने कहा,"मैं इस रणजी ट्रॉफी सीजन हैदराबाद के लिए खेलना चाहता था लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा. टीम में इस वक्त काफी राजनीति हो रही है और एक अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए टीम का माहौल अच्छा नहीं है. मैं अपने आपको वहां पर कंफर्टेबल नहीं महसूस कर पा रहा हूं. मैंने अपने इस फैसले के बारे में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के नए चेयरमैन मोहम्मद अजहरुद्दीन को बता दिया है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी टीम में जगह नहीं बनती है फिर भी उन्हें शामिल किया गया है."