हैदराबाद :भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को प्रदेश संघ के एक सदस्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अजहर ने अपनी शिकायत में कहा है कि एचसीए के एक सदस्य ने प्रशासनिक मसले को लेकर उनके और संघ के एक कर्मचारी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया. एचसीए के सदस्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. मोहम्मद अजहरुद्दीन लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीता था.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन पिछले साल सितंबर माह में हैदराबाद क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष चुने गए थे. उन्हें एचसीए के चुनाव में 173 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रकाशचंद जैन को 73 वोट ही मिल सके थे. अजहर ने अपने करियर में भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले. वह 1992, 1996 और 1999 के क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम के कप्तान रहे थे.