हैदराबाद: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार का कारण आसिफ ने तेज गेंदबाजों के खराब फिटनेस स्तर को बताया है. आसिफ ने कहा कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के पास लंबे समय तक गेंदबाजी करने के लिए फिटनेस की कमी है और उन्होंने अन्य क्षेत्रों की ओर इशारा किया है, जहां वे संघर्ष कर रहे थे.
20 साल के शाहिन अफरीदी और 17 साल के नसीम शाह ने 4-4 विकेट झटके थे लेकिन कीवी बल्लेबाजों को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पहाड़ जैसा रन खड़ा करने से नहीं रोक सके थे. आसिफ ने इसका कारण खराब फिटनेस स्तर को बताया है. आसिफ ने दावा किया है कि उनकी उम्र वो नहीं है जो वे कागज पर दिखाते हैं.
आसिफ ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, "उनकी उम्र काफी हैं. ये कागज पर 17-18 साल के रूप में लिखा गया है, लेकिन वे वास्तव में 27-28 साल के हैं क्योंकि उनके पास 20-25 ओवर फेंकने का लचीलापन नहीं है. वे नहीं जानते कि शरीर को कैसे मोड़ना है. वे 5-6 ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान पर खड़े नहीं हो पाते हैं.''