दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद आसिफ का सनसनीखेज खुलासा, कहा- 17 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उम्र असल में 28 साल - 2020-21

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने अपने देश के तेज गेंदबाजों की आलोचना खराब फिटनेस स्तर के लिए की है. आसिफ ने दावा किया है कि उनकी उम्र वो नहीं है जो वे कागज पर दिखाते हैं.

Mohammad Asif
Mohammad Asif

By

Published : Jan 2, 2021, 1:11 PM IST

हैदराबाद: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार का कारण आसिफ ने तेज गेंदबाजों के खराब फिटनेस स्तर को बताया है. आसिफ ने कहा कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के पास लंबे समय तक गेंदबाजी करने के लिए फिटनेस की कमी है और उन्होंने अन्य क्षेत्रों की ओर इशारा किया है, जहां वे संघर्ष कर रहे थे.

पाकिस्तान के गेंदबाज

20 साल के शाहिन अफरीदी और 17 साल के नसीम शाह ने 4-4 विकेट झटके थे लेकिन कीवी बल्लेबाजों को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पहाड़ जैसा रन खड़ा करने से नहीं रोक सके थे. आसिफ ने इसका कारण खराब फिटनेस स्तर को बताया है. आसिफ ने दावा किया है कि उनकी उम्र वो नहीं है जो वे कागज पर दिखाते हैं.

आसिफ ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, "उनकी उम्र काफी हैं. ये कागज पर 17-18 साल के रूप में लिखा गया है, लेकिन वे वास्तव में 27-28 साल के हैं क्योंकि उनके पास 20-25 ओवर फेंकने का लचीलापन नहीं है. वे नहीं जानते कि शरीर को कैसे मोड़ना है. वे 5-6 ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान पर खड़े नहीं हो पाते हैं.''

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

आसिफ ने कहा, ''इन युवा खिलाड़ियों को ज्ञान नहीं है. वे नहीं जानते कि बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर कैसे रखना है, उन्हें एक रन भी नहीं देना है और विकेटों पर कैसे गेंदबाजी करनी है. जब वे विकेटों पर गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं, तो वो लेग-साइड में गेंद करने लगते हैं. उनका नियंत्रण नहीं है.''

ये भी पढ़ें- बाबर आजम PCB अवॉर्ड्स में सबसे उपयोगी क्रिकेटर बने

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 431 रन बनाए थे. जबकि पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 239 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस लिहाज से पाकिस्तान की टीम उससे 192 रन पीछे थी. न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट खोकर 180 रन पर घोषित कर दी थी और पाकिस्तान को जीतने के लिए 373 रन का लक्ष्य दिया था, हालांकि पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रन पर ही सिमट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details