दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान टीम से जल्द जुड़ेंगे मोहम्मद आमिर, नौ महीने बाद टीम में कर सकते हैं वापसी

मोहम्मद आमिर इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी के लिए के लिए तैयार हैं. उन्होंने टेस्ट संन्यास ले लिया है इसलिए वे टी-20 सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं.

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

By

Published : Jul 20, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 5:04 PM IST

डर्बी : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध हैं, पहले उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम इस टूर से वापस ले लिया था. अब वे तेज गेंदबाज हैरिस राउफ की जगह ले लेंगे. हैरिस राउफ इस स्क्वैड में इसलिए नहीं हैं क्योंकि उनका कोरोनावायरस टेस्ट दूसरी बार भी पॉजिटिव आया है.

पीसीबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "आमिर सोमवार को कोविड-19 टेस्ट हुआ. उन्हें इंग्लैंड जाने के लिए दो निगेटिव टेस्ट की जरूरत होगी. अगर उनका पहला टेस्ट निगेटिव आता है तो उन्हें लाहौर में बायो सिक्योर वातावरण में रखा जाएगा जहां बुधवार को उनका दूसरा टेस्ट किया जाएगा और इस सप्ताह के अंत में वह इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं."

मोहम्मद आमिर

28 वर्षीय आमिर ने इस दौरे से अपना नाम अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण वापस लिया था, वे उस समय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे. अब चार दिन पहले उनकी पत्नी एक बच्ची को जन्म दिया है जिसके बाद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से स्क्वैड में वापसी चाहत जताई. आमिर का कोरोनावायरस हो चुका है और दो बार फिर से नेगेटिव आना होगा ताकि वे बायो सिक्योर बबल में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ चले जाएं. उन्होंने टेस्ट संन्यास ले लिया है इसलिए वे टी-20 सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं.

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान टीम फिलहाल डर्बी में है और वे एक अगस्त को मैनचेस्टर जाएगी, वहां उनको तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान टीम कोरोनावायरस के कारण लगे कॉकडाउन के बाद पहले बार क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाली है.

यह भी पढ़ें- व्यक्तिगत स्तर पर ये मेरे करियर का सबसे खराब सीजन : हेजार्ड

वहीं, राउफ की बात करें तो उनका छह में से पांच बार कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं.

Last Updated : Jul 20, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details