कराची :पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल अगस्त में खेला था. उसके बाद उनको न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली फिर उन्होंने संन्यास की घोषणा की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मैनेजमेंट को लेकर काफी कुछ कहा था.
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वे वकार यूनिस और मिस्बाह उल हक से नाखुश थे. साल 2019 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. अब कहा जा रहा है कि वो संन्यास से वापसी करने वाले हैं. आमिर ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम के माहौल में बदलाव की काफी जरूरत है.
उन्होंने मीडिया से कहा, "खिलाड़ियों को खुद के लिए समय और स्वतंत्रता दें. ड्रेसिंग रूम में इस डरावने माहौल को खत्म करें, यही खिलाड़ी आपके लिए मैच जीतेंगे."