नई दिल्ली : पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने कहा है कि मोहम्मद आमिर द्वारा रिटायरमेंट के बाद लगाए गए आरोपों से टीम पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा.
आमिर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भेदभाव का आरोप लगाया था और कहा था कि पीसीबी के खराब बर्ताव की वजह से उनको यह फैसला लेना पड़ा है.
मोहम्मद आमिर के रिटायरमेंट लेने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर उठ रहे सवालों पर मीडिया से बात करते हुए इंजमाम उल हक ने कहा, "इससे मतलब नहीं है कि आमिर के इस फैसले से हमारी गेंदबाजी संसाधन या स्ट्रेंथ पर क्या फर्क पड़ेगा, क्योंकि जिदगी आगे बढ़ती रहती है, लेकिन जो चीज मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वह है कि इस घटना से जो निगेटिव प्रभाव पड़ेगा हमारे क्रिकेट और हमारी इमेज पर."