दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सरफराज अहमद का मनोबल बढ़ाते हुए आमिर ने कहा- आप पाकिस्तान की शान हैं - Sarfaraz Ahmed

हफीज ने लिखा था- टी-20 शतक के बधाई हो रिजवान. तुम एक चमकते हुए सितारे हो. हैरान हूं कि तुमको कब तक ये साबित करते रहना होगा कि तुम पाकिस्तान के हर फॉर्मेट के नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज हो. बस पूछ रहा हूं.

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

By

Published : Feb 14, 2021, 8:24 AM IST

कराची :पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 'पाकिस्तान के नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज' के बारे में छिड़ी बहस में अपनी राय दी है. मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज बताया जा रहा है तो वहीं आमिर ने सरफराज अहमद का साथ देते हुए उनको नंबर-1 बताया है. ये बहस तब छिड़ी जब मोहम्मद हफीज ने ट्विटर के जरिए रिजवान को नंबर-1 बताया.

हफीज ने ये ट्वीट तब किया जब रिजवान ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जमाया. उन्होंने 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी और पाकिस्तान को मैच भी जिताया था. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े थे.

हफीज ने लिखा था- टी-20 शतक के बधाई हो रिजवान. तुम एक चमकते हुए सितारे हो. हैरान हूं कि तुमको कब तक ये साबित करते रहना होगा कि तुम पाकिस्तान के हर फॉर्मेट के नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज हो. बस पूछ रहा हूं.

इस पर सरफराज अहमद ने लिखा- हफीज भाईसाहब, जिसने भी पाकिस्तान के लिए खेला है, इमतियाज अहमदस वसीम बारी, तस्लीम आरिफ से लेकर सलीम यूसुफ और मोईन खान, राशिद लतीफ से लेकर कामरान अकमल तक और अभी रिजवान हमेशा देश के लिए नंबर वन रहे हैं और इज्जत मिलती है.

यह भी पढ़ें- टेस्ट डेब्यू के बाद सामने आई अक्षर पटेल की प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

इस पर आमिर ने भी कमेंट लिखा- बाबू आप भी पाकिस्तान में नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज हो और आपकी कप्तानी में थे तब टीम दो साल तक टी-20 में नंबर-1 रही और सबसे बढ़कर चैंपियंस ट्रॉफी जीती. तो आप पाकिस्तान की शान हैं. बहुत रिस्पेक्ट और मजे की बात तो ये है कि लोगों को बस ऐसे ही बोलना है तो बस एंजॉय करो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details