कराची :पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 'पाकिस्तान के नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज' के बारे में छिड़ी बहस में अपनी राय दी है. मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज बताया जा रहा है तो वहीं आमिर ने सरफराज अहमद का साथ देते हुए उनको नंबर-1 बताया है. ये बहस तब छिड़ी जब मोहम्मद हफीज ने ट्विटर के जरिए रिजवान को नंबर-1 बताया.
हफीज ने ये ट्वीट तब किया जब रिजवान ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जमाया. उन्होंने 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी और पाकिस्तान को मैच भी जिताया था. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े थे.
हफीज ने लिखा था- टी-20 शतक के बधाई हो रिजवान. तुम एक चमकते हुए सितारे हो. हैरान हूं कि तुमको कब तक ये साबित करते रहना होगा कि तुम पाकिस्तान के हर फॉर्मेट के नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज हो. बस पूछ रहा हूं.