कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वे पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट खेल रहे थे. अब वे पाकिस्तान की हरी जर्सी में नहीं दिखेंगे. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने आमिर से बात की थी. उन्होंने इस बातचीत के बाद कहा, "आमिर से बात हुई और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की कोई इच्छा नहीं है इसलिए अब उनको आगामी सीरीज के लिए उनको शामिल नहीं किया जाएगा."
यह भी पढ़ें-दुबई में बॉयफ्रेंड के साथ इस एक्ट्रेस ने खेला टेनिस, देखिए VIDEO
आमिर ने पाकिस्तान के लिए 61 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 81 विकेट लिए हैं. साथ ही वे 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 59 विकेट ले चुके हैं. आमिर टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम से बाहर किए जाने से काफी नाराज थे. वे अपनी बोर्ड के मैनेजमेंट और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से नराज हैं. उन्होंने कहा है कि वे मानसिक रूप से प्रताड़ित किए गए हैं.